महेश सेवा संघ पुणे की स्थापना सन १९८२ में हुई है । पुणे शहर का विस्तार व भविष्य कालीन विस्तार की दूरदृष्टी रखते हुए जिल्हा संघटन के सहायता हेतु और समाजमे बढ़ता अवडंबर,दिखावा, फिजूलखर्च इ. के विरोध में लढाई और समाजकी आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, शारीरिक विकास और उन्नति को ध्यान में रखते हुए संघटन द्वारा प्रयास करने हेतु समाजप्रेमी सर्वश्री स्व. श्री मोतीलालजी मालाणी, स्व. श्री भंवरलालजी भट्टड, स्व. श्री शिवनरायणजी भुतडा, स्व. श्री रामचन्द्रजी जाजू, स्व. श्री श्रीनिवासजी भट्टड, सर्वश्री श्री प्रेमसुखदासजी मुंदड़ा, डॉ. रमेशजी हेड़ा , श्रीनिवासजी करवा, स्व. श्री जगन्नाथजी लाहोटी, त्रिम्बकदासजी (राजाभाऊ ) मालपानी, सुभाषजी नावंदर,स्व. श्री प्रकाशजी मूंदड़ा, स्व. श्री प्रकाशजी सारडा इ.समस्त महानुभावोंने महेश सेवा संघ पुणे की स्थापना की।